मरहूम शब्बीर खान के पोते मुजाहिद व अयान ने पहला रोज़ा रखा
जाफर लोहानी 

www.daylife.page                                            

मनोहरपुर। कस्बे के तोपचीवाड़ा निवासी मरहूम शब्बीर खान चौहान के पोते मोहम्मद मुजाहिद व मोहम्मद अयान ने जीवन का पहला रमजान रखकर अपने सब्र का इम्तिहान दिया है।

इस दौरान शहीद अहमद चौहान ने बताया कि अल्लाह को राजी करने में इस बाबरकत खुशहाली वाले रमजान में बड़े तो बड़े बच्चे भी रोजे रखकर अपने रब को राजी करने में लगे हुए हैं

और बताया की दोनो ही बच्चे सुबह 3.30 उठकर खाना खाया और अपनी जरूरियत से फरागत बाद सुबह 5 बजे से रोजे की नियत की जो की सांय 6.44 बजे रमजान खोलने की नियत की।पूरे दिन में दोनो ही बच्चे ने 5 वक्त की नमाज अदा की और अपने रब का जिक्र भी किया। इस दौरान कई लोगों ने शिरकत की है। 

इस दौरान हाजी अब्दुल मतीन चौहान, हाजी मोहम्मद अकील, मोहम्मद राशिद, अब्दुल खलील, अनीस अहमद, मोहम्मद नासिर, जाकिर हुसैन, जमशेद खान, शाहरुख खान, अब्दुल नईम, मोहम्मद अतीक, एच फ एम रशीद अहमद चौहान, एडवोकेट मुराद एडवोकेट, अब्दुल रशीद सोलंकी, समाजसेवी अब्दुल हमीद सहित कई लोग मौजूद रहे।