www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की लोहारमंडी में रहने वाले शहाबुद्दीन लोहार और उनकी धर्म पत्नी जेबून बानो सऊदी अरब में स्तिथ मक्का मदीने में उमराह करने के लिए गए उनको मोहल्ले वासी "पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल" नारे लगाते हुए बस स्टेंड तक लेकर गए। इस अवसर पर लोहानी पैलेश पर मोहम्मद फरमान पठान, अब्दूल अज़ीज़ लोहानी आदि ने स्वागत किया।
इस अवसर बुन्दु लोहार, मुनीर लोहार, शौकत लोहार, इसाक लोहार, उमरुद्दीन लोहार, सिराजुद्दीन लोहार, रफीक लोहार, उस्मान लोहार, मुबारीक लोहार, रईस लोहार, समद लोहार, शब्बीर लोहार उर्फ कालू लोहार,एहसान खान, लोहार अफसार लोहार, मोहसिन खान लोहार, नियामत लोहार आदी मौजूद थे मोहसिन खान इकबाल रंगरेज बुन्दु लोहार आदि अनेक लोग मौजूद थे।