नेहरू युवा केंद्र द्वारा एचआईवी एड्स पर कार्यशाला का आयोजन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। नेहरू युवा केंद्र टोंक ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राजस्थान स्टेट कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से आउट ऑफ स्कूल युथ कार्यक्रम के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में एचआईवी एड्स पर एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की संचालिका अपर्णा दीदी द्वारा युवाओं के उद्देश्य नवीन सोच नवीन विचारों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने खुद को अच्छा बनकर अच्छे व्यक्तियों की तलाश को पूरा करना है। 

जिला क्षय अधिकारी नोडल एचआईवी डॉक्टर हिमांशु मित्तल ने युवा को जागरूकता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने की सलाह दी तथा बताया कि सटीक जानकारी ही इस महामारी की रोकथाम और बचाव में सहयोगी हो सकती है एवं बचाव ही इसका उपचार है। एआरटी केंद्र शहादत हॉस्पिटल से काउंसलर कमल कुमार किराड द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से युवाओं को संबोधित करते हुए इस महामारी से जुड़ी विभिन्न भ्रांतियां एवं मिथाओं पर सरल एवं सहज तरीके से जानकारी दी गई। साथी प्रोजेक्ट जयपुर से आए कार्यक्रम अधिकारी भागीरथ शर्मा ने युवाओं को एचआईवी एड्स फैलने के कारण कारक रोकथाम व उपचार के तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं युवाओं को संबोधित करते हुए बेहतरीन जीवन के लिए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति सजक रहने की बात कही। 

जीवन कौशल में स्वास्थ्य की देखभाल परिवार कल्याण पोषण आदि की जानकारी देते हुए विषय पर साक्षरता व शिक्षा के प्रसार में युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। रमेश चन्द वर्मा परियोजना प्रबंधक द्वारा जिले में एड्स को लेकर किये जा रहे कार्य पर युवाओं से संबोधन किया। कार्यक्रम का परिचय देते हुए जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि भारत के लगभग 75% युवा स्कूली शिक्षा के बाद कॉलेज ज्वाइन नहीं करते इस परिपेक्ष में उनके विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण आवश्यक है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2030 तक एचआईवी की महामारी की उन्मूलन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार तथा रोकथाम के उपाय को अपनाना होगा इस दिशा में नेहरू युवा केंद्र प्रतिवर्ष 100 युवाओं को प्रशिक्षित युवा मंडलों के माध्यम से जन जागरण का कार्य कर रहा है। 

इसी क्रम में नेहरू नवयुवक मंडल बृजलाल नगर मालपुरा के स्वयंसेवकों को पिछले 5 वर्षों से सराहनी कार्य करने पर ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी संस्थान से रितु दीदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम के समापन में नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार तुलसीराम मीणा द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों एवं जिले पर से पधारे युवाओं का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नेहरू नगर मंडल बृजलाल नगर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्यनारायण मीणा, पिंकी सैनी, मनीष बैरवा, राहुल शर्मा, शिवजी राम धाकड़, अशोक सैनी, विजेंद्र सिंह राजावत, कन्हैयालाल अहिरवार, नफीस मंत्री, ब्रह्माकुमारी संस्थान से अनिता दीदी आदि सहित कन्या महाविद्यालय टोंक की छात्राएं उपस्थित रहीं।