www.daylife.page
जयपुर। ब्रह्माकुमारीज़ में अलौकिक होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक के राजयोग भवन में अलौकिक होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भाई बहनों ने गुलाब जल व फूलों से होली खेली।
इस मौके पर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने होली की बधाईयां देते हुए कहा की इस होली पर विशेष हम सभी को अपने आप से दृढ़ संकल्प करना है कि अपनी कमी कमजोरी एवं ऐसे संस्कार जो स्वयं के साथ दूसरों को दुख दे रहे हैं और पुरानी नकारात्मक बातों का दहन करना है तथा स्वयं के साथ एक दूसरे को खुशियों का प्रभु प्रेम का एवं आनंद का ऐसा रंग लगाना है जो कभी न उतरे। वास्तव मैं पवित्रता का यह त्यौहार सामाजिक सौहार्द के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी बढ़ता है। उन्होंने पौराणिक कथाओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि ईश्वर के प्रति संपूर्ण निश्चय है तो विजय निश्चित है।
कार्यक्रम में पुरानी टोंक सेवा केंद्र से ब्रह्माकुमारी ऋतु दीदी, बनेठा सेवा केंद्र से ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी, टोडारायसिंह सेवा केंद्र से ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, चौथ का बरवाड़ा सेवा केंद्र से ब्रह्माकुमारी बिना दीदी, देवली सेवा केंद्र से ब्रह्माकुमारी निर्मल दीदी, रानोली सेवा केंद्र से ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी, बीके गुंजन बीके पांचू भाई ,खेमचंद आहूजा एवं ओमप्रकाश गुप्ता सहित संस्थान से जुड़े सैकड़ो भाई बहन मौजूद थे।