उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों का सम्मान

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। प्रत्येक माह के 09, 18 व 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानो को किया सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डाॅ एस एस अग्रवाल ने बताया किअधिकतम लाभार्थी के अवार्ड मापदण्ड में सीएचसी निवाई को प्रथम, सीएचसी मालपुरा को द्वितीय, सीएचसी टोडारायहसिह को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 12 सप्ताह की एएनसी सेवाओं के अवार्ड मापदण्ड में सीएचसी निवाई को प्रथम, द्वितीय स्थान पर पीएचसी लाम्बाहरिसिंह व पीएचसी टोरडी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 4 या 4 अधिक एएनसी सेवाओं के अवार्ड मापदण्ड में पीएचसी राहोली को प्रथम, पीएचसी टोरडी को द्वितीय व सीएचसी टोडारायहसिह तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हिकरण हेतु अवार्ड मापदण्ड में सीएचसी निवाई को प्रथम, सीएचसी मालपुरा को द्वितीय व सीएचसी डिग्गी तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

सीएमएचओ डाॅ एस एस अग्रवाल ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए इससे बेहतर कार्यक्रम नहीं हो सकता है। हमें चिकित्सा संस्थानों पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को समस्त एएनसी सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। सही समय पर उनकी समस्त प्रकार की जांच, टीकाकरण से ही गर्भवती महिला का स्वास्थ्य एवं बच्चे का विकास सही प्रकार से हो सकता है। पीएमएसएमए अवार्ड समारोह में चिकित्सा संस्थानों के मेडिकल ऑफिसर्स, प्रतिनिधियो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रजनन  एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल जांगिड़, डीपीएम देवराज गुर्जर, डीएएम मनोज लुहारिया,डीएनओ रामकल्याण शर्मा, डॉ. गंगासहाय जाट,डीपीसी टिंकू राय, डॉ राहुल श्रीवास्तव, सत्यनारायण जैनिवाल डीईओं, राजेश सैनी, बन्ना लाल मीणा, अजय सिंह, भूपेंद्र छानिवाल, देवेंद्र गुर्जर, संगीता गर्ग, डॉक्टर के के विजय डॉ कमलेश माली, व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।