होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान
www.daylife.page
जयपुर। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान के विजन को पूरा करने एवं उसे धरातल पर असली जामा पहनाने के लिए होटल फेयरफील्ड मैरियट द्वारा मोटे अनाज को प्रमोट के लिए मिलेट्स मेला आयोजित करने एवं मोटे अनाज प्रमोशन के लिए लगातार प्रयास किए जाने के कारण होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के जनरल मैनेजर फेयरफील्ड (मैरियट) ऋषभ जैन को सम्मानित किया।
होटल फेयरफील्ड में 14 मार्च से 24 मार्च तक भी मिलेट्स मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहा अनेक प्रकार के मोटे अनाज से बने व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। विशेष रूप से बाजरे की रोटी, बाजरे की खिचड़ी, बेजड़ की रोटी, हरा मटर कबाब, मक्का शोरबा, मुरादाबादी दाल, मिलेट्स कुकी, बेसन के लड्डू, मूंग दाल चीला, कटु का हलवा, मिलेट्स मालपुआ, राजी मसाला उत्तम, दही बड़ा, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने सभी होटल, रेस्टोरेंट एवं पर्यटन सेक्टर से जुड़े संगठनों से अपील की कि मोटे अनाज प्रमोट के लिए सभी अपने स्तर पर प्रयास करें। जिससे मोटे अनाज से स्वास्थ्य को अनेक प्रकार के फायदे के अलावा राजस्थान में किसानों को भी आर्थिक रूप से संबल मिलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का विजन भी पूरा होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, महासचिव शैलेश प्रधान, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया उपस्थित रहे।