कर्मचारियों की लापरवाही से आमजन पानी के लिए परेशान
जाफर ख़ान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के सारवान मोहल्ला सहित कई मोहल्ले में पानी की गंभीर समस्या होने से नाराज ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

 आए दिन पानी की समस्या हो रही है जानकारी अनुसार शुक्रवार को मोहल्ले में पानी आने का इंतजार लोग सुबह 6 बजे से ही करने लगे थे। ऐसे में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही मौके पर ही ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को (रामेश्वर को) फोन लगाकर पानी नहीं आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि बिशनगढ़ की लाइट बंद होने से पानी की सप्लाई नहीं होने व बिशनगढ़ मोड स्थित पुराना पानी की टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं। और उन्होंने बताया कि तोपचीवाडा में पिछले कई दिनों से पानी की गंभीर समस्या चल रही थी उसका भी बिजली कनेक्शन दूसरी ओर जोड़कर पानी की पूर्ति के लिए सप्लाई की गई है। एनएचएआई का कार्य के कारण पानी की सप्लाई रुकी हुई थी।

बिजली की समस्या को लेकर जब ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत को अवगत करवाया तो बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने बताया कि बिशनगढ़ की लाइन चालू रहती हैं।वही कभी कबार फाल्ट होने पर 1 से दो घंटा लग जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारी तो अधिकारी कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारियां से पलड़ा झाड़ रहे हैं। और फोन करने पर ग्रामीणों को गुमराह कर भ्रमित कर रहे हैं। जिसे आमजन को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता : कनिष्ठ अभियंता को फोन लगाया गया पर उन्होंने फोन नही उठाया।