बचत बैंक योजना डाक कैंप के लक्ष्य को लेकर मीटिंग हुईं

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। अधीक्षक डाकघर जयपुर देहात मंडल जीडी गुप्ता एवं सहायक अधीक्षक शाहपुरा उपखंड सुनील कुमार की उपस्थिति में शाहपुरा प्रधान डाकघर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें शाहपुरा प्रधान डाकघर, मनोहरपुर उप डाकघर व भाभरू उप डाकघर  के 31 ग्रामों के शाखा डाकपालों ने भाग लिया। उक्त मीटिंग में अधीक्षक डाकघर द्वारा आगामी 21 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले बचत बैंक योजना डाक कैंप के लक्ष्य बाबत सभी को अवगत एवं निर्देशित किया गया तथा उनको दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने बाबत प्रेरित किया गया। इस कैंप हेतु सभी शाखा डाकपालों को अधिक से अधिक बचत खाते, सुकन्या समृद्धि खाते, आरडी खाते तथा जीवन बीमा प्रस्ताव अधिक से अधिक संख्या में एकत्र करने बाबत लक्ष्य दिया गया है।

साथ ही डाक अधीक्षक शुभम कमल शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा शाखा डाकपालों एवं डाक वितरको अधिक से अधिक लाभार्थियों के पंजीयन बाबत निर्देशित किया गया।

बता दे कि हाल ही में अंतरिम बजट के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें प्रत्येक घर के लिए 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त देने की योजना है । लाभार्थी को अपने घर पर 1 किलोवाट से लेकर 3 किलो वाट क्षमता तक का सोलर पैनल लगाना होगा, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा ₹30000 से लेकर 78000 तक की सब्सिडी दी जाएगी और पूरे भारतवर्ष में एक करोड़ परिवारों को इसमें सम्मिलित करने का लक्ष्य है।

इस योजना हेतु सभी लाभार्थियों का पंजीयन संपूर्ण भारतवर्ष में डाकघरों के माध्यम से किया जाएगा। लाभार्थियों को इस योजना से जुड़ने एवं इसका लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी डाकघर या शाखा डाकघर से संपर्क करते हुए 9 मार्च तक अपना पंजीयन करवाना सुनिश्चित करना है। इस मौके पर शाहपुरा प्रधान डाकपाल गिरधर सिंह शेखावत, मोहन गेट, राम गोपाल शर्मा, डाक अधिदर्शक सुरज मल योगी, गिरिराज कुमार, राकेश बल्लीवाल, सहित कई कर्मचारियों की उपस्थिति रही।