नहीं हो सकी मनोहरपुर में दबाव के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मुख्य मार्ग से नगर पालिका ने अतिक्रमण नहीं हटाने से अभियान मजाक बनकर रह गया है। एसे में मुख्य मार्ग पर रेहड़ी, ठेली, सब्जी, फल विक्रेताओं की दुकानों व अवैध रूप से की जा रही वाहन पार्किंग से मुख्य मार्ग सिमट कर संकरा होने के कारण दिन में अनेक बार जाम लगने की समस्या से निजात के लिए नगर पालिका के द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही कार्रवाई मजाक बन कर रह गई है।

इस दौरान व्यापारियों का गुस्सा जब फूट पड़ा  जब नगर पालिका के द्वारा बुधवार को गाड़ी से व्यापारी को अलाउंस  किया गया था उसके बाद ही गुरुवार को अतिक्रमण नहीं हटने पर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध किया।

जानकारी अनुसार मार्ग पर दिन में अनेक बार जाम लगने की समस्या से निजात के लिए प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका के द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही कार्रवाई मजाक बन कर रह गई है।

ऐसे में प्रशासन ने एक माह से अतिक्रमण हटाने के नाम पर कागजी कार्रवाई चला कर अभियान को ही मजाक बना दिया है। कस्बे के रेहड़ी ठेली वाले प्रशासन द्वारा तय किए गए स्थान पर नहीं गए है और जाने के लिए भी तैयार नहीं है, जिससे समस्या यथावत बरकरार है।जबकि कई दुकानदार ने अपने आगे से चबूतरे टीन शेड उतार व हटा लिए गए हैं।

एसे में पूर्व ईओ ने शुक्रवार की अतिक्रमण प्रक्रिया चालू करने की आदेश दिए थे  पर पूर्व ईओ का स्थानांतरण होने पर कार्यवाही नही हो सकी।वही नगर पालिका ने अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों को अलाउंस कर अवगत भी कर दिया गया। उसके बाद भी अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे  सड़को पर कई जगहों पर अतिक्रमण बरकरार है।

कागजी कार्रवाई चली : कस्बे के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़े जोर-शोर से नगर पालिका ने व्यापारियों एवं ग्रामीणों की  संयुक्त बैठक कर जाम की समस्या को लेकर चर्चा हुई थी, जिस मुख्य मार्ग सहित गांधी चोक बाजार में अतिक्रमण मुक्त करने पर आपस में सभी में सहमति बनी थी ।इस दौरान मीटिंग में सड़क से दोनो साईट 15-15 फुट अतिक्रमण हटाने का निर्णय किया गया।

ऐसे में नगर पालिका ने इसको आगे बढ़ाकर व्यापारियों का कारोबार में परेशानी डाल दी है। पालिका की अतिक्रमण कार्रवाई का इन्तजार कर कई दुकानदार वालों ने अपनी दुकानें के आगे टीन शेड फिर से लगा लिए हे,जो जारी है। पालिका द्वारा माइक से घोषणा कर अतिक्रमण हटाने के लिए 7 मार्च का अन्तिम तिथि की घोषणा की थी, उसके बाद कुछ नहीं हुआ और मुख्य मार्ग पर एक माह से सारी कागजी कार्रवाई चलने के बावजूद हालात जस के तस है।

बना दिया मजाक : व्यापार मंडल ने बताया की अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक माह तक लोगों को भ्रमित किया और कागजी कार्रवाई तक सारे अभियान को सीमित कर अभियान को मजाक बना कर रख दिया।व्यापारियों में रोष है।