शिक्षकों की समस्या को लेकर दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। प्रदेश के लाखों शिक्षकों के चयनित वेतनमान प्रकरणों के समय पर निस्तारण को लेकर राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. प्रभुलाल सैनी को आवाँ में राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है। संगठन के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार ने बताया कि ए.पी.ए.आर व अन्य कारणों से लगभग 15 हजार शिक्षकों के चयनित वेतनमान प्रकरण लम्बे समय से विभिन्न कार्यालयों में लम्बित चल रहे हैं, इससे कर्मचारियों व शिक्षकों को समय पर लाभ नहीं मिल रहा है।

इसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी के शीर्ष नेतृत्व ने विशेष बैठक कर इसके डाटा जुटाए हैं, संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र पाण्डे के अनुसार इन लंबित प्रकरणों के 7 दिवस में निस्तारण के लिए माध्यमिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र भी लिखा है।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि समस्या के त्वरित समाधान के लिए संगठन के प्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी से समस्या के सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर संगठन की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर सैनी ने प्रतिनिधि मण्डल को समस्या के स्थाई सामाधान का आश्वसन देते हुए सरकार तक बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।