जमकर मनाई होली


www.daylife.page 
जयपुर। विवेकानन्द मार्ग, निवारू रोड़ में महिला सत्संग मण्डल की ओर से हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर जमकर पारम्परिक होली खेली गई। कार्यक्रम संयोजिका शांति शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर तन्मय शर्मा, प्रिन्स बासोतिया, हर्ष शर्मा, दीक्षा शर्मा, अपूर्वा शर्मा, राधा शर्मा, नीतू शर्मा, शुभी शर्मा, याशु शर्मा, तान्या, पूनम, मनोज, हेमंत कुमार शर्मा, राजश्री, मनीषा, राधिका, गुंजन, स्वाति, गोविन्द शर्मा, आलोक, कमलेश भी उपस्थित थे।