सांभर में छोटा नंदीकेश्वर की सवारी धूमधाम से निकली


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर में सैकड़ो वर्षों से बदस्तूर परंपरागत तरीके से भगवान शिव के प्रतीक के रूप में मानी जाने वाली नंदीकेश्वर की सवारी छोटा बाजार स्थित सूर्यनारायण मंदिर के सामने स्थल से पूजा अर्चना के बाद निकली। ढोल नगाड़ों के साथ भगवान शिव के भजन गाते हुए सवारी नगर पालिका चौक तक पहुंची। नंदीकेश्वर की सवारी में मेला कमेटी के पदाधिकारियों सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान होली की परंपरागत लावनियों को गाकर कलाकारों ने पूरा जोश भर दिया। इसी प्रकार घनाघन उस्ताद अखाड़े पर भगवान राम के चरित्र के पर आधारित लोक तमाशा का नव दिवसीय फाग उत्सव का आगाज हुआ। नंदकेश्वर सेवा समिति व राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में धुलंडी तक अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के पमुख कुलदीप व्यास, अनिल गट्टानी, जितेंद्र डांगरा, परमानंद पाराशर, पवन कुमार मोदी व अन्य इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।