www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डां शब्बीर खांन की 7 वर्षीय पोती जेहरा ख़ान ने अपनी जिंदगी का प्रथम रोजा रखकर अपने खुदा को अपने सब्र का इम्तिहान दिया है। कम उम्र में ये लड़की तेज गर्मी की भूख और प्यास को सहन करके यह जता दिया है कि खुदा को अपने सब्र का इम्तिहान देने में लड़कियां भी पीछे नहीं है। जेहरा ख़ान को रोजा रखने पर उसके दादा डॉक्टर शब्बीर खान ने एक शानदार पार्टी का आयोजन भी किया है जिसमें सभी रिश्तेदार दोस्त आदि ने शिरकत करके जेहरा ख़ान का उत्साहवर्धन किया।
डॉक्टर खान ने सभी जिलाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वह सभी जिला मुख्यालय व विधानसभा मुख्यालय पर 14 रमजान के बाद से लेकर 21 रमजान तक रोजा इफ्तार कार्यक्रम चलाएं, रमजान महीने में हमारी विंग के लिए दुआएं करें कि हमारा संगठन अच्छा चले और हम कौम की खिदमत करें सभी अपनी अपनी तारीख 14 और 21 रमजान के बीच में रखें व प्रदेश कार्यालय को अवगत करा दें और रोज़ा इफ्तार प्रोग्राम मे अपनी विंग का बैनर लगाये।