हेरिटेज निगम के हवामहल जोन में 7 संपत्ति धारकों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

संपत्ति धारकों की 10 लाख 71 हजार 977 रुपए नगरीय विकास कर की राशि थी बकाया

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरीटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एवं उपायुक्त हवामहल आमेर जोन करतार सिंह के निर्देशन में राजस्व अधिकारी श्रीमति पार्वती सोनी एवं राजस्व निरीक्षक मोहम्म्द कासिम ने मय सतर्कता शाखा के कर्मियों के साथ नगरीय विकास कर राशि बकाया होने के कारण 7 संपत्ति धारकों के विरुद्ध कार्रवाई की।

अभिषेक सुराणा ने बताया कि संपत्ति धारकों की 10 लाख 71 हजार 977 रुपए नगरीय विकास कर राशि बकाया होने के कारण संपत्ति धारकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें से पांच संपत्ति धारकों द्वारा मौके पर चैक प्रस्तुत किया गया तथा दो संपत्ति धारकों की नगरीय विकास कर राशि बकाया होने के कारण उन्हें मौके पर ही कुर्क कर दिया गया।