www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के नजदीक निठारा पुलिया के पास स्थित होटल के पीछे श्रीश्याम राष्ट्रीय शूटिंग वाँलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक मनीष यादव, विराटनगर पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर तथा विशिष्ट अतिथि एयू बैंक नेशनल हैड सुल्तान सिंह पलसानिया, बिजनेस मैन उमेश राज शेखावत, डाँ.पंकज शर्मा, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष बद्री प्रसाद सैनी, प्रेम देवी जाट, सरपंच रामनिवास यादव तथा अध्यक्षता एमडीएस होटल आँनर साधु फौजी, समाजसेवी रोहिताश रूंडला ने की। मंच संचालन धर्मपाल यादव ने किया।
आयोजनकर्ता छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल बुनकर,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनिल ढबास, एनएसयूआई ब्लाँक अध्यक्ष अक्षय सैनी,उपाध्यक्ष लोकेश सामोता ने बताया कि प्रतियोगिता में देश की टाँप 8 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच का पहला मुकाबला शाहपुरा क्लब व जोन सीना के बीच खैला गया जिसमें जोन सीना दिल्ली ने 8 पाँइट से जीत दर्ज की।
विधायक मनीष यादव ने कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। सरपंच प्रतिनीधी साधुराम फौजी, समाजसेवी रोहिताश रूंडला, सुभाष भडाणा, मोहन यादव,जय अलग,राहुल बजाज, लोकेश मोर्य, जितेंद्र शर्मा, रवि मीणा ने प्रतियोगिता में व्यवस्थाओं के लिए विशेष सहयोग दिया। प्रतियोगिता का अतिथियों ने फीता काटकर वाँलीबाल ऊछालकर शुभारंभ कर ट्राइल मैच खैला गया। इस मौके पर मुकेश खुडानिया, डाँ.तरूण चौधरी, अशोक दहिया, प्रकाश खातोदिया, उमेश बुनकर, धर्मेंद्र समेत अनैक लोग मौजूद रहे।