हैरिटेज महापौर एवं आयुक्त ने की श्रमदान की शुरूआत

प्रति सप्ताह एक वार्ड के पार्क, काॅलोनी, पर्यटन स्थल, बाजार में किया जायेगा श्रमदान

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त श्री अभिषेक सुराणा ने चित्रकूट पार्क आदर्श नगर में साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस दौरान पार्षद श्याम सुंदर सैनी, धनश्याम चंचलानी, किशोर मोत्यानी,चित्रकूट पार्क समिति के पदाधिकारियों व निगम के कर्मचारियों ने सफाई  कार्य शुरू किया व लगभग डेढ धन्टे तक  सभी ने झाडू लगाई व धासफूस हटाई। श्रीमति मुनेश गुर्जर ने अधिकारियों को  चित्रकूट पार्क  में डस्टबिन रखवाने, पौधे व फुलवारी लगाने व कबाड़़ हो चुकी लोहे की बैंच  उठवाकर उसकी जगह दूसरी बैंच लगवाने व अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु निर्देश प्रदान किये।

महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि साप्ताहिक श्रमदान की शुरूआत एनजीओ, मोहल्ला समितियों एवं आम जनता की सफाई कार्य में भागीदारी बढ़ाकर शहर को साफ सुथरा रखने की मंशा से की गई हैं।

आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि साप्ताहिक श्रमदान के दौरान प्रति सप्ताह एक  पार्क, काॅलोनी, पर्यटन स्थल, बाजारों में श्रमदान किया जायेगा ताकि आमजन व स्थानीय नागरिकों की स्वच्छता को लेकर भागीदारी बढ़ सकें व वे स्वच्छता को लेकर जागरूक हो सकें साथ ही शहरवासी निगम के साथ जुड़ सके व शहर को स्वच्छ रखने में गर्व की अनुभूति कर सकें।

इस दौरान पार्षद नीरज अग्रवाल, घनश्याम चंचंलानी, श्याम सुन्दर सैनी, किशोर मोत्यानी, सुनील दत्ता व संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोनिया अग्रवाल, जिला परियोजना अधिकारी अमित शर्मा, सीफार संस्था की कार्यकत्ता महिलायें, चित्रकूट पार्क समिति के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।