महिलाओं ने प्रदर्शित पोन्ड्रिक उद्यान पर प्रदर्शित किये उत्पाद

महिलायें घर की लक्ष्मी होती हैं : मुनेश गुर्जर 

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने पोन्ड्रिक उद्यान में व जलमहल की पाल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर स्थलों पर नारी शक्ति वंदन समारोहों का आयोजन किया।

इस दौरान महिलाओ ने लाख की चूडियां, पेन्टिंग, साड़ियां, खाध्य उत्पाद आदि विभिन्न उत्पाद स्वयं सहायता समूह की ओर से  प्रदर्शित किये।

इस अवसर पर हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश ने महिलाओं से संवाद किया व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भी वितरित कियें। कार्यक्रम की शुरूआत नगर निगम हैरिटेज के उपनिदेशक, जनसंपर्क मोती लाल वर्मा ने ‘नित्य नये सुमनों से जिसकी रहती गोद हरी, जननी तेरी सुन्दरता लख आंखे नहीं भरी’’ गीत की प्रस्तुति से की।

महापौर श्रीमति गुर्जर ने बताया कि आज हम सभी नारी शक्ति वन्दन समारोह बना रहे है नारी को हमारे धर्म में एक शक्ति का रूप माना गया है क्योंकि जितनी शक्ति नारी में होती है उतनी किसी में भी नहीं होती ईश्वर ने नारी को जब बनाया था तो हर जगह ताल मेल बिठाकर बनाया हैं क्योंकि नारी हर हालात में तालमेल  बैठा लेती हैं कैसा भी माहौल हो किसी भी तरह । कोई व्यक्ति टूट रहा होता है तो उसे भी नारी सम्बल देकर खड़ा कर देती है इस लिए नारी को शक्ति का रूप कहा गया है और भारतीय धर्म के अनुसार एक स्त्री को घर की लक्ष्मी का रूप माना गया हैं।

ऐसा नहीं है कि नारी हमेशा अकेली होती है उनके पीछे भी कहीं ना कहीं  पुरूषों का हाथ होता है। उन्होने स्त्रियों को आजादी दी घर से बाहर निकलने की काम करने की उन्होनें हमारी क्षमताओं को समझा व हमको आगे बढ़ने में योगदान दिया। सभी पुरूष एक जैसे नहीं होते है कुछ पुरूष ऐसे भी हैं जिन्होनें स्त्रियोें को आगे बढ़ाने हेतु अपना योगदान दिया।

श्रीमति गुर्जर ने बताया कि मुझे पूरी आशा है जितनी भी स्वंय सहायता समूह की महिलायें है वे जयपुर के लिए भी काम करेगीं। अगर आप सभी का सहयोग रहा तो फिर स्वच्छता के मामले में हमारा जयपुर शहर भी अग्रणी स्थान पर होगा।  इन्दौर वाले ही क्यों हमारे जयपुर वाले भी किसी से कम नहीं हैं। राजस्थान को जयपुर शहर गुलाबी नगर से जाना जाता है तो हम भी उसमें नम्बर वन आने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे व  अपने आस-पास के माहौल  को साफ सुन्दर रखने  हर महिलाओं को शिक्षित करने कचरा बाहर नहीं डालने उसे रिसाइकल करने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। कचरे से बहुत सारी चीजें बनाई जा सकती है कचरे में बहुत कुछ है कचरा सोने के बराबर है उसे जितना यूज कर सकते हो उतना करें और जो वेस्ट है उसे हुपर्स में डाले। जब जयपुर शहर पूरे विश्व में जाना जायेगा नम्वर वन तो स्वंय सहायता की महिलाओं को भी जाना  जायेगा क्योंकि आप भी नम्वर वन है आपने भी जयपुर के लिये काम किया हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में पार्षद राजेश डंडोरिया, नंदकिशोर सैनी, उपायुक्त मनीषा यादव, उपायुक्त संजू पारीक, अभिलाषा सिंह, जिला परियोजना अधिकारी अमित शर्मा, राजस्व अधिकारी पार्वती शर्मा व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।