www.daylife.page
टोंक। आज राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाली में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला मीडिया प्रभारी राजेश महावर ने अपने सुपुत्र शिवांश महावर का विद्यालय में जन्मदिन मनाया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रबोधक राजेश महावर ने बताया कि शिक्षा के नवाचार के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पुत्र का जन्मदिन अपने सरकारी विद्यालय में बच्चों के संग मनाया सभी को टोपियां वितरित की गई तथा स्पेशल डाइट बच्चों के लिए बनाई गई जिसका लुप्त बच्चों ने जमकर उठाया तथा शिक्षा के नवाचार के तहत सभी को अपने बच्चों का जन्मदिन विद्यालय में बच्चों के बीच जाकर मानना चाहिए। जिससे बच्चों में उत्साह और उमंग पैदा हो तथा बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर हो जन्मदिन के अवसर पर राजेश महावर पत्नी राधा कुमारी कोहली नर्सिंग ऑफिसर अपने कॉलोनी के बच्चों को पेन पेंसिल व रबर वितरित किए जिससे बच्चों में पढ़ने की लगन पैदा हो।