अतिक्रमण करने वालों एवं कचरा फैलानें वालों से कराई सफाई

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा एवं ग्रेटर निगम आयुक्त श्रीमति रूकमणी रियाड के निर्देश पर निगम के समस्त जोनों/वाडों में स्थित समस्त फ्लाई ओवर/पुलिया की समग्र साफ-सफाई हेतु दोनों ही निगमों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।

कार्रवाई के दौरान आदर्श नगर जोन में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे से व सिविल लाईन जोन में खासा कोठी पुलिया से अस्थाई अतिक्रमण हटाया व पुलिया के ऊपर व नीचे की ओर झाडू बुहार लगाकर समुचित साफ-सफाई करवाई गई।  

पुलिया के नीचे जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था व कचरा फैला रखा था उन्हीं लोगों से मौके पर साफ-सफाई करवाई गई। इसके अलावा पुलिया के ऊपर व नीचे दिवारो पर अवैध रूप से लगे हुए बैनर पोस्टर एवं पम्पलेट हटाये गये। पुलिया के आस-पास घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भिजवाया गया।

इस दौरान उपायुक्त सिविल लाईन जोन करतार सिंह, निरीक्षक मोहन मीणा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल, सतर्कता शाखा व स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारी आदि मौजूद थे।