सांभर की तनीषा को मिला "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" पुरस्कार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। क्षेत्र की अग्रणी प्रमुख समाजसेवी संस्था नागरिक विकास समिति के सचिन अनिल कुमार गट्टानी ने कहा की होनहार प्रतिभाएं हमारे देश की धरोहर है इन्हें ओर अधिक तराशने ने की आवश्यकता है। यह उद्गार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त करते हुए गट्टानी ने कहा कि हमारी संस्था की ओर से स्कूल में आवश्यकता के अनुरूप अनेक विकास कामों को प्राथमिकता दी गई है तथा बालिकाओं की पढ़ाई के लिए स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है। हमारे देश की बेटियां घरों को ही नहीं बल्कि देश में भी नाम रोशन कर रही है। 

स्कूल के शिक्षक विनोद दुलारिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा की गई।  कक्षा 1 से 12 तक सत्र 2023-24 वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली  छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं वर्षपर्यंत विद्यालय में आयोजित होने वाली  सह-शैक्षणिक गतिविधियों में विजेता छात्र-छात्राओं को  सम्मानित किया गया। इस वर्ष का "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" पुरस्कार कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा तनीषा मालाकार को दिया गया। सत्र 2022-23 में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्याख्याता हेमराज मीणा, स्वाति यादव, विनोद दुलारिया, प्रेम प्रकाश जांगिड़ को संस्था प्रधान द्वारा सम्मानित किया गया। 

वार्षिकोत्सव में छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र- छात्राओं को अल्पाहार वितरित किया गया।  उपप्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मीणा, रचना मोदी, विपिन खंडेलवाल, प्रभु दयाल मीणा, स्वाति यादव, हेमराज मीणा, सुनीता मीणा, गीता जाखड़, शैला चौहान, महेंद्र दायमा, कुंदन मल राजोरा, लविका छिपा, अनिल माहेश्वरी, प्रेम प्रकाश जांगिड़, मुकेश मौर्य, सुरेंद्र मीणा, दीपक कुमार, रामेश्वर लाल खटनावलिया, किरण कुमावत, काशीराम, परशुराम मीणा, सुचित्रा जैन, गजेंद्र सिंह राजपूत, राम प्रसाद शर्मा, प्रभु देवी, गोकुल शर्मा, सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।