टोंक के युवा कलाकारों द्वारा बनाई फिल्म को अवार्ड मिला

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक मे कला एवं कलाकारों की कोई कमी नहीं है इस बात को एक बार फिर यहां के युवा कलाकारों ने साबित कर दिया है। जयपुर में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय जयपुर फिल्म फेस्टिवल में टोंक के युवा कलाकारों द्वारा बनाई फिल्म को अवार्ड मिला। राजस्थान के चैनल 8 फिल्मों में अपना स्थान बनाया है यह फिल्म 21 वर्ष है। शहंशाह सूर्य खान ने संसाधनों के अभाव में महेश ₹5000 में इस फिल्म को तैयार किया है मोबाइल पर फिल्म की शूटिंग और एडिटिंग कर बनाई गई। 

इस फिल्म में एक वर्ष का समय लगा दो घंटे 8 मिनट की फिल्म बड़े पर्दे पर टोंक में बनी ऐसी पहली फिल्म है। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का लोहा बनवाया है सूर्य बताते हैं कि हमने पॉकेट मनी इकट्ठी करके यह काम किया है। फिल्म की एडिटिंग बहुत ही कठिन काम था जिससे एक बार तो पूरी फिल्म में डिलीट हो गई थी। जिससे बहुत डिप्रेशन में आ गया था यह फिल्म में मेरी टोंक की कड़ी मेहनत समर्पण का ही परिणाम है। जयपुर फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की 329 फिल्मों को शामिल किया गया है। फिल्म ईरीई ए टेरर आफ जोम्बी वायरस पर आधारित राजस्थान की बेस्ट आर्ट फिल्मों में शामिल करते हैं। 

इस फिल्म को यह अवार्ड दिया गया है यह फिल्म वायरस पर आधारित है जो तबाही मचार रहा है। उसको रोकने के लिए वैक्सीन तैयार कर एक वैज्ञानिक बढ़ाने का काम करता हैदोनों के बीच ही जंग के साथ ही फिल्म में एक था भाईचारे का संदेश दिया गया है और इंसानी लालच को भी दिखाया गया है तथा एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है। फिल्म के टीम के कलाकार सोहेल सूरी, नाजिश खान,कासिम खान, नायाब खान सूरी, अनुराधा, बिट्ट वर्मा,आकिब खान, जवाद हबीब, सलमान रशीद, गुफरान मलिक, जितेंद्र वर्मा,तुबा खान सूरी, रवि धानका,फैसल अंसारी, अकबर खान,हसनान खान,सुभान आदि ने अभिनय किया है।