मनोहरपुर में बरसात का फैलने से राहगीरों को परेशानी हुई

मो फरमान पठान 

www.daylife.page            

मनोहरपुर (जयपुर)। बरसात का पानी नालियों में नही बह कर सड़को पर बहने से राहगीरों को परेशानी हो रही है सैय्यद बाबा मार्केट के दुकानदार महेश यादव, बनवारी लाल यादव निशा टेलर, नारायण लाल कटारिया, सुनील शर्मा (मोबाइल वाले),निम्स के विद्यार्थी रोहन कुमार ने बताया कि रविवार को बरसात के आने से बरसात का पानी रोड पर जमा हो गया दुपहिया व चोपहिया वाहनों के आने जाने से राहगीरों के छींटे लग रहे थे इससे इनके आपस में तू तू मैं मैं हो रही थी। बरसात का पानी कीचड़ युक्त गंदगी में तब्दील हो जाने से राहगीर फिसल रहे थे। इनमे सैय्यद बाबा मार्केट के दुकानदार महेश यादव, बनवारी लाल यादव (निशा टेलर), नारायण लाल कटारिया, सुनील शर्मा (मोबाइल वाले) व निम्स के विद्यार्थी रोहन कुमार कीचड़ में गिर गए जिससे उनके कपड़े खराब हो गए है।