जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा केे निर्देशानुसार स्थाई/अस्थाई अतिक्रमणों की लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर उपायुक्त सर्तकताएस के मेहरानियाँ के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते ने मंगलवार को मय पुलिस जाप्ता के जल भवन से एनबीसी कंपनी होते हुये हटवाड़ा रोड़ सब्जी मंडी तक, न्यू सांगानेर रोड बत्ती तक रोड़ के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटवाया व मौके पर ही 7 ट्रैक्टर सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया।
हैरिटेज निगम दस्ते ने 7 ट्रैक्टर सामान किया जब्त
www.daylife.page