पुलवामा की 5 वीं बरसी पर 40 शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से छोटी चौपड़ जयपुर में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम संयोजक आशीष तम्बोली ने बताया कि आज से 5 साल पहले आज के ही दिन 14 फरवरी 2019 को भारत के लिए काला दिवस बन गया जब काश्मीर पुलवामा में आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से हर भारतीय की आंखे नम हो गई थीं। 

पांच साल पहले आज के ही दिन संपूर्ण देश को जब पता चला की देश के 40 रक्षक वीर सिपाही को आतंवादियो ने डायनामाइट से भरी ट्रक की टक्कर से सेना के जवानों के ट्रक को टक्कर मार दी। इस हमले में भारत के 40 सेना के जवान शहीद हो गए एक तरफ देश वैलेंटाइन डे मना रहा था और दूसरी तरफ सूचना मिलने के तुरंत बाद आंखों में आंसू लेकर देश की जनता इस हमले के बारे में जानकारी ले रही थी। देश इस तरह की नापाक हरकत से स्तब्ध रह गया पूरे देश में हाहाकार मच गया। 

इस घटना ने पूरे देश को अंदर तक हिलाकर रख दिया था, लेकिन इसका बदला भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर  के ले ही लिया। मेरा अधिकार संस्था अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पूरा देश पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि जयपुर में अर्पित कर रहा है लोग इस दुख को शायद ही कभी भूल पाएंगे। इस मौके पर करन घेंघट (जिला महामंत्री अनु.जाति मोर्चा), सुनील सिंह शेखावत (संयोजक युवा शक्ति मंच), मनीष मंडल, सचिन, प्रियांशु, प्रकाश मंडल, हर्ष मीणा अन्य कई लोगों ने श्रद्धांजलि  अर्पित की।