सांभर में 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट होने से मुसाफिरों को परेशानी


रेलवे फिचिंग निर्माण और दोहरीकरण रख- रखाव का होगा कार्य 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के अजमेर, बीकानेर, जयपुर जोधपुर संभाग की 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट आगामी 5 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया है। इस दोरान जोधपुर मण्डल के नावां शहर से कुचामन सिटी के बीच रेलवे लाईन पर फिचिंग और दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके अंतर्गत गुढ़ा, सांभर लेक, गोविंदी-मारवाङ, नावा शहर, खारङिया, कुचामन सिटी, मकराना सहित कई स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को करीब 20 दिनों के लिए परेशानी उठानी होगी। इसके अलावा रोजाना दो जूण की रोजी रोटी के लिए काम धंधे पर जाने वाले सैकड़ो दैनिक रेल यात्रियों, मजदूरों व उच्च शिक्षा के लिए गांवों से बाहर जाने विद्यार्थियों और ग्रामीणों को इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना होगा। रेल प्रशासन के मुताबिक जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा उनमें प्रमुखत 12495 बीकानेर-कोलकाता ( प्रताप सुपरफास्ट), कोलकाता-बीकानेर (प्रताप सुपरफास्ट), वाराणसी-जोधपुर (मरूधर एक्स्प्रेस), 14854-जोधपुर-वाराणसी ( मरूधर एक्सप्रेस), 14863- वाराणसी-जोधपुर (मरूधर एक्सप्रेस),जोधपुर-वाराणसी (मरूधर एक्सप्रेस),

14865-वाराणसी-जोधपुर (मरूधर एक्सप्रेस) 14866- जोधपुर-वाराणसी (मरूधर एक्सप्रेस), 12467-जैसलमेर-जयपुर (लीलण सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 12468-जयपुर-जैसलमेर (लीलण सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 22631- मदुरै-बीकानेर (अणुव्रत वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 22632- बीकानेर-मदुरै  (अणुव्रत वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 22981-कोटा-श्रीगंगानगर (श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 22982-श्रीगंगानगर-कोटा (श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 22997 झालावाङ-श्रीगंगानगर (श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 22998- श्रीगंगानगर-झालावाङ (श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 22673-भगत की कोठी- मन्नारगुङी( मन्नारगुङी सुपरफास्ट एक्सप्रेस)-22674, मन्नारगुङी-भगत की कोठी (मन्नारगुङी सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 14661- बाङमेर-जम्मूतवी (जम्मूतवी एक्सप्रेस) (14662- जम्मूतवी-बाङमेर (जम्मूतवी एक्सप्रेस), 14087- दिल्ली- जैसलमेर (रूंखा एक्सप्रेस) 14088-जैसलमेर- दिल्ली (रूंखा एक्स्प्रेस), 22463-दिल्ली सराय रोहिला- बीकानेर ( बीकानेर राजस्थान जनसंपर्क क्रांति), 22464- बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (बीकानेर राजस्थान जनसंपर्क क्रांति), 12463- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर (राजस्थान जनसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस), 12464- जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिला (राजस्थान जनसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस), 19719-जयपुर-सूरतगढ़ (शटल), 19720-सूरतगढ़-जयपुर ( शटल), 14813-जोधपुर- भोपाल,4814 भोपाल-जोधपुर शामिल है।