www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर के राजपूताना यूनानी मेडिकल कॉलेज और राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज के ओल्ड बॉयज के बीच दोस्ताना क्रिकेट यूपीएल 2 कराया गया, जिसमें उम्र दराज खिलाड़ी भी शामिल हुए। जिसमे आरओबीए के प्रेसिडेंट डॉ फरहत चौधरी, डॉ मकबूल अहमद डॉ आफताब नकवी डॉ दिलशाद,डॉ नाज़ मिया, प्रोफेसर शकूर खान, डॉ शफीक नकवी, डॉ आजम अंसारी, डॉ अनीस सिद्दीकी, डॉ अबरार मेवाती, डॉ फय्याज मालिक,हाजी जाहिद, डॉ खान जलाल, डॉ नईम आदि मौजूद रहे।
कप्तान मसकुर अहमद की टीम फाइनल में पहुंची और वसीम अख्तर की टीम फाइनल में पहुंची बारिश होने की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता बनाया गया इन दोनों मेंचो के बीच अनीस सर ने अच्छी गेंदबाजी की वहीं पर डॉ सद्दाम इंसाफ ने जबरदस्त बोलिंग और बेटिंग की, डॉ नदीम ने जबरदस्त फील्डिंग की और डॉ फरमान ने बेटिंग, डॉ इम्तियाज को बेस्ट कोमंट्री अवार्ड दिया गया।