10 कर्मचारियों को सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ कर्मी के रूप में किया सम्मानित

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज में फरवरी माह के तृतीय सप्ताह के लिए 10 श्रेष्ठ कर्मचारियों  को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने कर्मचारियों को बधाई दी व कहा कि अपने कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से किये जाने के कारण आज निगम द्वारा आपको सम्मानित किया गया है ताकि आपका अपने कार्य के प्रति लगाव बना रहे व आपका मनोबल बढ़ सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे आगे भी इसी तरह अपने कार्यों को पूर्ण क्षमता से करते रहें।

इस दौरान ओमप्रकाश सारवान, स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय, कमलचंद, स्वास्थ्य निरीक्षक सीवर, गुड्डी, सफाई कर्मचारी, अनिता, सफाई कर्मचारी, योगेश डंगोरिया, सफाई कर्मचारी रात्रिकालीन, विजय थामेथिया, कार्यवाहक जमादार, शंकर लाल गुर्जर, गैराज कन्ट्रोल टाइम कीपर, अब्दुल रजाक, जेसीबी वाहन चालक, रामचरण गुर्जर, डम्पर वाहन चालक, दिनेश शर्मा, मिनी ट्रक वाहन चालक आदि कुल 10 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त करतार सिंह, सुश्री रौनक बैरागी आदि उपस्थित थे।