जयपुर। पर्यटन सेक्टर से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री को पर्यटन सेक्टर के पदाधिकारीयो ने अनेक विषयों पर फीडबैक दिया। उपमुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में पर्यटन सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, एच आर ए आर अध्यक्ष कुलदीप सिंह, FHTR वाइस प्रेसिडेंट खालिद खान, RATO वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र सिंह, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान महासचिव शैलेश प्रधान, सह सचिव अंशुल, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कार्यकारी सदस्य बीएस गर्ग, अशोक महेश्वरी, अमित गोयल, भंवर यादव ,कुणाल चौधरी के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित रहे।