जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। गफुरपुरा उर्फ तारन वार्ड नं.22 के निवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गफुरपुरा उर्फ तारन वार्ड नं.22 में खेल मैदान बना हुआ था जिस पर गाँव के कुछ लोगो ने बबूल के पेड़ काटकर पटक रखे हैं,गोबर के छाने सुखाते है,तथा बाड़े बना रखे हैं।जिसका ओलमा देने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं।ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की जिससे ग्रामवासी खेल मैदान का उपयोग कर सके।ज्ञापन देने वालो में एडवोकेट कमलेश यादव, एडवोकेट पंकज यादव, कमल बैरवा, मुकेश यादव, राजेश फौजी, रामदयाल यादव, सीताराम यादव, रेहान, कमलेश ईटीएफ,आशाराम, यादराम,मुरली, विशाल,राकेश बैरवा, भूपेंद्र,ब्रजेश सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।