प्रधानमंत्री के नाम टोंक जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। किसान नेता रतन खोखर कि अगुवाई में किसानो ने डाक बंगला टोंक में एकत्रित होकर, पैदल चलकर, प्रधानमंत्री के नाम टोंक जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। रतन खोखर नेअवगत कराया की नरेंद्र मोदी  किसानों से किए हुए वादे पूरे करें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि किसान भाइयों, भाजपा को वोट देकर, समर्थन देकर हमारी सरकार बनाओं, में पहली ही कलम से, पहली ही मिटींग में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करूंगा। 

देश के किसानों ने तो अपना सबसे बड़ा कीमती वोट देकर, समर्थन देकर अपना वादा निभा दिया। लेकिन आज तक भी वादा पूरा नहीं किया। फिर 2020 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था एमएसपी थी, एम एस पी है और एमएसपी रहेगी लेकिन आज तक भी राजस्थान में बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक भी दाना नहीं खरीदा। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। एमएसपी, न्यूनतम समर्थन मूल्य सिर्फ कागजों में ही है। राजस्थान में एमएसपी पर प्रत्येक किसान से सरसों की खरीद 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल करें। आज किसानों को उनकी उपज का भाव नहीं मिल रहा जिससे किसान कर्जदार होता जा रहा है और कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं है मोदी ने कहा था 2022 में किसानो की आय दुगनी करूंगा लेकिन अब तक भी किसानों की आय दुगनी नहीं हुई मोदी  ने कहा था किसानों के अच्छे दिन लाऊंगा अच्छे दिन तो बहुत दूर किसान कर्जदार और हो गए। 

अतः हमारी मांगे पूरी करें किसानों से किए हुए वादे पूरे करें अन्यथा आने वाले लोकसभा के चुनाव में किसान इस दर्द को नहीं भूलेंगे। इस अवसर पर नेता रतन खोखर, प्रदेश मंत्री, किसान महापंचायत देवा खरेठा, मधुसूदन, लाला प्रजापति, रमेश चौधरी, बंसी खाती, शंकर भदाला, सीताराम नाई, गोपी जाट, रमेश चंद्र शर्मा सहित कई किसान मौजूद रहे।