भाजपाइयों ने कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोप जड़े

अधिशाषी अधिकारी के नाम लेखाकार गोपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की गैर मौजूदगी में आमजन के कार्यों के प्रति बढ़ती जा रही लापरवाही, कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोप जड़ते हुए लेखाकार गोपाल सिंह पंवार को ज्ञापन सौंपा।  निवर्तमान सरकार के जारी दिशा निर्देशों के अनुसरण में विगत वर्षों में पालिका की ओर से अब तक कितने लोगों को उनके आवासीय मकानों के पट्टे किस कारण से जारी नहीं किए गए हैं, इस बारे में भी लिखित में जानकारी मांगी गई है। 

प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान कितने लोगों को पट्टे जारी किए गए हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक किए जाने, वार्ड वाइज कितने आवेदकों को पट्टा जारी करने से शेष रहे  हैं तथा इस संबंध में पालिका की ओर से यदि कोई कमी है तो उस दिशा में क्या कमी पूर्ति करवाई जा रही है इसकी पारदर्शिता भी सामने आना जरूरी है। बोर्ड का गठन हुए 3 साल करीब हो गए हैं लेकिन अभी तक भी नगर पालिका में व्याप्त प्रावधानों के तहत कार्यों के लिए समितियों का का कोई गठन नहीं किया गया है, इस मुद्दे को भी आगामी पालिका की बैठक में प्रमुखता से लेने के लिए भी पार्षदों के शिष्ट मंडल ने खास अनुरोध भी किया है। 

मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने कहा कि नगरपालिका पूरी तरह से आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है लेकिन अधिशासी अधिकारी का ऐसा प्रतीत होता है कि कोई नियंत्रण ही नहीं है। पूर्व में भी पट्टों की जानकारी सार्वजनिक करने के संबंध में दो दफा नेता प्रतिपक्ष की ओर से ज्ञापन देकर चेताया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी कार्य आज भी नगर पालिका में कछुआ चाल से ही हो रहा है। इस मौके पर पार्षद धर्मेंद्र ज़ोपट, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण स्वामी, राजेश कुमार पारीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, वर्धमान काला, आशीष कुमार सहित अनेक की मौजूदगी रही।