हैरिटेज निगम की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत चलाया सफाई अभियान
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से बुधवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सिविल लाईन जोन विधायक गोपाल शर्मा, हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारियों व निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान आसपास के दुकानदारों व नागरिकों ने भी सफाई अभियान में श्रमदान किया।
दुकानदारों ने रामचरण बोहरा, गोपाल शर्मा एवं श्रीमति मुनेश गुर्जर को निरंतर बढ़िया ढंग से सफाई न होने पर अतिक्रमण व सफाई की समस्या बताई। जिसके तहत श्रीमति मुनेश गुर्जर ने अतिशीघ्र अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने व सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान शुरू करने से पहले रामचरण बोहरा, गोपाल शर्मा एवं श्रीमति मुनेश गुर्जर ने गांधी जी के चित्र पर माल्र्यापण कर उनका स्मरण किया। इस दौरान पर अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय करतार सिंह, स्टेशन मास्टर मिहिर देव, निगम के सीएसआई, एसआई, सफाई कर्मचारी आदि मौजूद थे।