www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर के निर्देश पर व उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद के निर्देशन में हैरिटेज निगम के स्वास्थ्य दस्ते द्वारा सोमवार को मय पुलिस जाता के जौहरी बाजार में दुकान नं.-183 में पॉलिथीन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5.50 किलो पॉलिथीन जप्त की गई।
साथ ही व्यापारियों को भविष्य में पॉलिथीन उत्पाद का उपयोग नहीं किए जाने के लिए सूचित किया गया अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।