हवा महल जोन में 202 पंजीयन आयुष्मान कार्ड योजना में हुए

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा एक रथ के रूप में आई थी लेकिन जयपुर सांसद राम चरण बोहरा, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकदांचार्य, महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर एवं निगम के पार्षदों की सक्रियता से यात्रा का स्वरूप विशाल होता जा रहा है एवं पंजीयन संख्या में बढोतरी हो रही है।

शिविरों का वास्तविक लाभ लेकर जब लोग अपने गली मोहल्ले मे जाते तो सहज ही चर्चा हो रही है। इससे भी प्रचार हो रहा है। हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने बताया कि शिविरों के दौरान पीएम स्वनिधि योजना में 50, हेल्थ चेकअप में 200, आयुष्मान कार्ड योजना में 202, उज्ज्वला योजना में 65, आधार योजना में 60 पंजीकरण हुए। सर्वाधिक पंजीयन आयुष्मान कार्ड योजना में हुए जिसमें 202 लोगों ने पंजीयन करवाकर इस योजना का लाभ उठाया।

 श्रीमती मुनेश गुर्जर ने बताया कि शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हेरिटेज निगम में आमेर फोर्ट पार्किंग, जलेबी चौक नियर गोविंद देव जी मंदिर आदि स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।