उपखंड अधिकारी ने ली ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे जागरूकता रथ

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को पहुंचाकर उनके बारे में फीडबैक लेने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीपलू पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जागरूकता रथ पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने उपखंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करने के लिए ग्राम पंचायतों में जागरूकता रथ जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संचालित रथों में योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जायेगा। 

ऑडियो-वीडियो के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर योजनाओं में लाभान्वित नागरिकों की सफलता की कहानियां को बताया जाएगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों तथा ग्राम पंचायतों के ग्रास रूट लेवल के अधिकारी व कार्मिकों को आयोजित होने वाले कैंपों की तैयारियां पूर्व में ही कर लेने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह चौहान, विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा, सीबीईओ विष्णु शर्मा, एसीबीईओ नरेन्द्रकुमार सौंगाणी, नायब तहसीलदार रामअवतार मीणा, जेईएन हनुमान चौधरी, सहायक कृषि अधिकारी शकील अहमद, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता रामगोपाल सेवलिया आदि मौजूद रहे।