पयाम-ए-इंसानियत फोरम, टोंक द्वारा भोजन वितरण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। ऑल इण्डिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम, टोंक यूनिट द्वारा रात के समय हंगर फ्रि इण्डिया कार्यक्रम के तहत टोंक मुख्यालय पर जरूरतमंद व्यक्तियों के मध्य भोजन वितरीत किया गया। 

ऑल इण्डिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम टोंक यूनिट के जिला संयोजक मौलाना वसीम नदवी नें कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी देते हुये बताया कि ऑल इण्डिया पयामें इंसानियत फोरम द्वारा 25 नवम्बर से 30 नवम्बर तक संपूर्ण भारतवर्ष में हंगर फ्रि इण्डिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन पहुँचाना था। इसी के तहत टोंक यूनिट द्वारा टोंक मुख्यालय पर पटेल सर्किल, छावनी, घण्टाधर सर्किल, बस स्टेण्ड, धन्नातलाई, सवाई माधोपुर चौराहा, अग्रवाल हॉस्पीटल के समीप, विवेकानंद सर्किल आदि विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद व्यक्तियों के मध्य भोजन पैकेट वितरीत किये गये। इस अवसर पर टोंक यूनिट के वॉलेन्टियर्स उपस्थित रहे एवं जनसेवा के कार्य को संपादित किया।