राजीव गांधी युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अरशद शाहीन

www.daylife.page 

टोंक। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के अन्तर्गत कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्रों ने कलेक्ट्रेट एवं सहायक निदेशक कार्यालय पर सामुहिक रूप से ज्ञापन सौंपा गौरतलब है की रविवार को सांख्यिकी निदेशक भंवरलाल बैरवा ने आदेश जारी करते हुऐ राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से बन्द करने का आदेश निकाला था। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत भी तेज हो गयी थी। 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित गोविन्द सिंह डोटासरा गोविन्द राम मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित बडे नेताओं ने एक्स पर पोस्ट करते हुऐ राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को बन्द करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। जिसको लेकर युवा मित्रों ने सहायक निदेशक एवं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सोनु यादव, सुमन चौधरी, पंकज, रेखा, आशाराम, शिप्रा शर्मा, सुमन, हैदर अली व टोंक के सभी राजीव गांधी युवा मित्र मौजूद रहे।