www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पूर्व मनोहरपुर नगर पालिका के अध्यक्ष स्व जगदीश प्रसाद अग्रवाल की द्वितीय पुण्यतिथि कई स्थानों पर मनाई गई जिसमे उनको श्रद्धांजलि दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती कौशल्या देवी, केदार अग्रवाल, इंद्र कुमार अग्रवाल अशोक अग्रवाल आदि ने अस्पतालो के मरीजो को फल वितरण किया, गायों को रन्जका, कबूतरों को ज्वार व बंदरों को फल वितरण किया इसी के साथ मे गरीबों को कम्बल भी वितरण किया।
उल्लेखनीय है की स्व जगदीश प्रसाद अग्रवाल गरीबों की मसीहा थे सबको साथ लेकर चलते थे आपसी प्रेम स्नेह व भाईचरे को प्रगाढ़ करते थे हिंदू मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ करते थे सबके सुख दुःख मे सदेव मे काम मे आते थे! राजनीति मे महारत हासिल कर रखी थी! उनके कार्यकाल मे चहुमुखी विकास की गंगा बहा करती थी।