डाटा उपयोग की असेसमेंट कार्यशाला में दी जानकारी
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक।डाईट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण का आयोजन चल रहा है, जिसमें चतुर्थ दिवस को डाटा उपयोग की जानकारी दी। सीएमडीई प्रभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा मोहन कौशिक ने बताया कि 4 दिसंबर से राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार डाईट सीएमडीई प्रभाग की ओर से पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आंकलन प्रशिक्षण चल रहा है। 

उन्होंने प्रशिक्षण के मूल उद्देश्य को स्पष्ट किया। जिसका अवलोकन डाईट उप प्रधानाचार्य पूर्णिमा दास अग्रवाल ने किया। राज्य संदर्भ व्यक्ति विष्णु दत्त दाधीच, सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यालय आधारित आकलन की धारणा को विद्यालय स्तर तक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोग में लिया जाना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में प्रश्नावली, रुब्रिक्स, चेकलिस्ट एवं विभिन्न तकनीकों जैसे साक्षात्कार केस स्टडी एवं संशोधित ब्लूम टैक्सनॉमी के बारे में गतिविधियों के द्वारा ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों को अवगत करवाया।  

इस दौरान राजस्थान शिक्षक सितारे सम्मान से सम्मानित शिक्षक ललिता पारीक, दिनकर विजयवर्गीय का सम्मान किया गया। कार्यशाला में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन बाबूलाल नायक, सत्यनारायण गोयल, हरपाल सिंह चौधरी, तरुण सिंह राजावत, सरताज अंसारी, सुमित दीक्षित, भावना नामदेव आदि ने प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यशाला में सभी 7 ब्लॉक के 28 रिसोर्स पर्सन भाग ले रहे है।