सांभर को पर्यटन क्षेत्र में विकसित कराने का डिप्टी सीएम बैरवा से अनुरोध

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। फुलेरा के निवर्तमान विधायक निर्मल कुमावत ने सांभर पर्यटन नगरी को पूर्ण विकसित कराने व ऐतिहासिक इमारतें जो पूर्ण रूप से विरानी के साए में पड़ी है और जर्जर व नष्ट होती जा रही है उन्हें बचाने, उनका संरक्षण कर उन्हें हेरिटेज के लायक बनाए जाने, सांभरझील जिसकी पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक है की सैर कराने के लिएअधिक से अधिक पर्यटकों को लाने हेतु प्रभावी कदम उठाने, जयपुर से सांभरझील पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ऐतिहासिक, धार्मिक, विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों के खूबसूरत रंगीन चित्र भी लगवाने के लिए अनुरोध किया है। 

निवर्तमान विधायक कुमावत ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा से शिष्टाचार भी भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा यह भी बताया कि यहां के धार्मिक तीर्थ स्थलों के लिए  निर्वतमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान 100 करोड़ से अधिक राशि देवयानी तीर्थ स्थल के प्राचीन मंदिरों, ऐतिहासिक इमारतों की मेंटीनेंस व उनके वास्तविक स्वरूप के अनुरूप निखारने हेतु दिए थे, इसलिए मैं चाहता हूं कि आप एक नई टीम के साथ क्षेत्र का दौरा कर नए सिरे से पर्यटन क्षेत्र के रूप में सांभर को पूर्ण विकसित किए जाने हेतु एक वृहद प्रारूप आपके स्तर से माननीय सीएम साहब तक पहुंचाया जाए ताकि क्षेत्र की जनता की लंबे समय से आ रही मांग को पूरा किया जा सके। कुमावत ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बेरवा से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने डिप्टी सीएम का हार्दिक अभिनंदन कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया।