विद्यार्थियों ने अजमेर-पुष्कर का भ्रमण कर जानकारी जुटाई

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभर लेक के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीयल विजिट और एक्सपोज़र कैंप हेतु अजमेर और पुष्कर का भ्रमण करवाया गया। प्रधानाचार्य टीकम चन्द मालाकार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।  विद्यार्थियों को आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग & रिसर्च सेंटर अजमेर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक लैब, अटल टिंकरिंग लैब, कोडिंग-डिकोडिंग, आईओएस एंड एंड्रोइड लैब, डिजिटल लैब आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद विद्यार्थियों को पुष्कर तीर्थ के दर्शन करवाकर पुष्कर मेडिटेशन टेम्पल योगा सेंटर में योग, प्राणायाम का अभ्यास व जीवन में उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया। 

आनासागर झील के किनारे स्थित 'सेवन वंडर ऑफ वर्ल्ड' की विजिट से विद्यार्थियों में वैश्विक आश्चर्यो के निर्माण, उनकी विशेषताओं, विशिष्ट कलाकारी और वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में जानकारी दी गई।  ट्यूर प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से हम विद्यार्थियों को अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण करवा रहे है जिससे इनके ज्ञान व कौशल में अभिवृध्दि हो रही है। इस अवसर पर राजनिशा सैनी, अंजना शर्मा, सुशीला वर्मा, दीपक गोठरवाल, पुष्कर सैनी, शुभेंदु शर्मा, हरीश प्रजापत, पंकज शर्मा ने मेंटर के रूप में ट्यूर की व्यवस्थाओं को संभाला। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नारनौली द्वारा सभी के लिए नाश्ता उपलब्ध करवाया गया।