पुलिस थाना बरोनी व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही

चुराई हुई 15 मोटरसाईकिल जप्त

अरशद शाहीन 

www.daylife.page

पीपलू (टोंक)।बरोनी थाना पुलिस ने जिले में हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी वृताधिकारी पीपलू इन्दु लोदी के सुपरविजन में बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। 

बरोनी हैडकास्टेबल राजेश , कमलेश, हिम्मत सिंह, गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मुनिम, जीतराम, मोतीलाल, डीएसटी टीम इकबाल, जीतराम, शिवपाल, सांवरमल, गंगाराम ,मंजूर, राकेश की गठित टीम ने कार्यवाही करते हुऐ आरोपी 1. घनश्याम पुत्र श्री सुवालाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी गोरधनपुरा पुलिस थाना बरोनी जिला टोंक, अजीज लूहार पुत्र ब्दूल लूहार जाति लूहार मुसलमान उम्र 18 साल निवासी चुली पुलिस थाना मेहन्दवास जिला टोंक को अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया व आरोपी के कब्जे से थाना बरोनी के अभियोग संख्या 444/2023 धारा 379 भादस एवं थाना कोतवाली के प्रकरण संख्या 373/2023 धारा 379 भादस में चोरी हुई मोटरसाईकिलें बरामद कर जप्त की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने टोंक, निवाई व जयपुर शहर के कई स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही से 14 मोटरसाईकिलो को बरामद किया जाकर धारा 102 सीआरपीसी मे जप्त किया गया। साथ ही मामले में संघर्षरत 3 किशोर निरूद्ध किये गये है।