संतों के सानिध्य में निकली पीले चावल की शोभा यात्रा

www.daylife.page 

सांभरझील। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पहुंचने का आह्वान करते हुए यहां के अनेक मंदिरों के संतो के सानिध्य में अयोध्या से आए पीले चावल की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में जय श्रीराम के उद्घोष से भक्तों ने अपनी श्रद्धा का इजहार किया। 

शोभायात्रा गोरधन  नाथ मंदिर से प्रस्थान करती हुई नगर के प्रमुख रास्ते से होती हुई पुनः यहां पर पहुंची। इसके बाद विधिवत यहां से श्रद्धालुओं की टोली घर-घर जाकर पीले चावल देकर उन्हें रामलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए न्यौता दिया जाएगा। शोभायात्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पार्षद गौतम सिंघानिया, पवन दास महाराज, नितेश गोयल, आशीष अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनीष सूंठवाल व अनेक श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में भाग लिया।