अवैध बूचड़खानों पर लगे प्रतिबंध, सौंपा ज्ञापन
मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के सामाजिक संगठन  रणवीर सेवा समिति के अध्यक्ष विजय चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मंगलवार को शाहपुरा क्षेत्र में रामपुरा रोड़,खोरी रोड़,खातेडी मोड़ आदि स्थानों पर संचालित अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धार्मिक स्थलों एवं स्कूलों के समीप चल रहे बुचड़खानों को भी तत्काल बंद करने की मांग करते हुए एक पखवाड़े में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। 

साथ ही क्षेत्र में स्थित आबादी क्षेत्र में चल रहे लाइसेंसशुदा बुचड़खानों को भी शहर से दूर अन्यत्र स्थान पर स्थान्तरित करवाने की मांग की गई।खुले मांस की बिक्री से धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है। इस संबंध में रणवीर सेवा समिति के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने नगरपालिका अध्यक्ष से अवैध बुचड़खानों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान अमर सिंह पलसानिया,ओम प्रकाश बढाना,राम सिंह यादव,चौथमल अटल आदि उपस्थित रहे।