www.daylife.page
पीपलू/टोंक। ग्राम पंचायत सोहेला पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य लल्लू राम शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 8 तक की विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म देने की घोषणा की गई थी इसी के अंतर्गत सोहेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूनिफार्म का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसीबीओ विष्णु शर्मा आरपी नरेंद्र कुमार सोमानी ने राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सोहेला सरपंच शान्ति देवी एसडीएमसी सदस्य लक्ष्मी नारायण गुर्जर पोखर लाल जाट उप प्रधानाचार्य खेमराज महावर आदि मौजूद रहे।