विद्याश्रम प्रताप नगर में कार्निवल फिएस्टा 2023 का आयोजन

www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में शनिवार को कार्निवल फिएस्टा 2023 का भव्य एवं रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती आशा गोलेछा जी (सदस्य, भारतीय विद्या भवन जयपुर केन्द्र सलाहकार समिति) के करकमलों द्वारा किया गया। इस कार्निवाल फिएस्टा का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्वगुण, प्रबंधन एवं मनोरंजन को आत्मसात करवाना रहा। कार्निवल फिएस्टा में गेम्स, झूले, फैशन शो, फूट स्टॉल्स एवं कलात्मक वस्तुएँ आकर्षण का केन्द्र रहा। इस आयोजन के प्रति विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सभी में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी विशिष्ट पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाया। कार्निवल में लकी ड्रॉ के अन्तर्गत कई आकर्षक उपहार भी दिए गए। प्राचार्या श्रीमती अजयश्री शर्मा के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।