प्रोजेक्ट प्रगति के तहत कैंपौ का शुभारंभ

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। जन कला साहित्य मंच संस्था व एजुकेट गर्ल्स के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर जिले के चार दरवाजा व सैयद कॉलोनी, मोती कटला क्षेत्र में दसवीं की ड्रॉप आउट शिक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए कैंप का शुभारंभ किया गया जिसमें वार्ड नंबर 61 की पार्षद आयशा सिद्दीकी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कैंप का उद्घाटन किया। शिक्षार्थियों ने व पढ़ाने वाले प्रेरक ने अपनी आगे बढ़कर बहुत रुचि दिखाई। इसमें 14 वर्ष से 29 वर्ष तक की शिक्षार्थियों को कैंप में शामिल किया जाएगा। जिन्होंने अपने पढ़ने की उम्मीद खो दी थी उनको दोबारा से प्रेरक द्वारा पढ़ाने की कोशिश की जाएगी। इसमें प्रेरक ने प्रतिदिन शिक्षार्थियों को 3 घंटे कैंप में पढ़ाने का निश्चय किया है। जिससे आगे चलकर उसकी मेहनत रंग लाए और वह शिक्षार्थियों को अगली बार 12वीं का भी फार्म भरवा सके।