सांभर में भाजपा पदाधिकारीयों ने कुमावत के समर्थन में वोट मांगे

भाजपा प्रत्याशी के लिए महिला मोर्चा टीम ने भी कमान संभाली

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार निर्मल कुमावत के समर्थन में महिला मोर्चा ने कमर कसकर तूफानी प्रचार शुरू कर दिया है वहीं सांभर नगरपालिका के पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानिया, रामलाल सैनी (माला वाले), किसान प्रकोष्ठ के विनोद मालाकार, पार्षद धर्मेंद्र जोपट, नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी, पार्षद गौतम सिंघानिया, विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी दिव्य राजवीर गुर्जर, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पंकज सिंघानिया व विकास अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत को वोट देने के लिए अपील की। 

कुमावत की धर्मपत्नी सीमा कुमावत द्वारा दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर नारी शक्ति से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने महिला उत्पीड़न एवं अत्याचार में जिस प्रकार राजस्थान को भारत का नंबर वन प्रदेश बना दिया है, तथा पेपर लीक कर हजारों की संख्या में महिलाओं के सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, तो महिला शक्ति ने भी अब पक्का ठान लिया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार बना कर डबल इंजन की गति से हमें महिला उत्थान के अनेकों कार्य कर विकास की दौड़ में पुनः शामिल होना है, जिससे महिलाओं का खोया सम्मान पुनः प्राप्त किया जा सके। 

जिस प्रकार मोदी जी की केंद्र सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर उनका मान और सम्मान बढ़ाया है उससे साफ हो गया है कि वास्तव में भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र महिलाओं की हितेषी पार्टी है, अतः आप सभी को मिलकर पूरी ताकत के साथ फुलेरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्मल जी को अपना मत एवं समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाना है इस अवसर पर उनके साथ वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों एवं काफी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही।