मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सुनील जैन की रिपोर्ट 

ww.daylife.page 

जयपुर। छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से लक्ष्मी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरमाड़ा जयपुर में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के 100 विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह नजर आया। छात्र-छात्राओं ने  लोकतंत्र की मजबूती एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शपथ लेकर मतदान को 100 % बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। 

विद्यालय के डायरेक्टर सत्यवीर सिंह यादव ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने घर में सभी बुजुर्गों को 25 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करें जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती विमला यादव ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर सभी छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम सूचना मंत्री सुनील जैन के निर्देशन में किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रूपाली राव व सचिव रवि कश्यप कोषाध्यक्ष आशा झालानी मौजूद थे।