आई एम सी आर राजस्थान यूनिट द्वारा
www.daylife.page
जयपुर। एम के विहार नाई की थड़ी में डॉक्टर आजम बैग की अगुवाई में बुद्धिजीवियों की बैठक का आयोजन अशोक गहलोत द्वारा जनहित में शुरू की गई योजनाओं और समाज हित में जारी की गई गारंटीयों से लाभ उठाने के लिए एक बार फिर कांग्रेस को भारी बहुमत से विजय दिलाने का किया गया आह्वान।
डॉक्टर आजम बैग ने प्रेसनोट में कहा हम किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को हराने के लिए नहीं बल्कि राजस्थान में कांग्रेस की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में भारी बहुमत से मतदान करें। अपने एक मत के महत्व को समझे इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से आए पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी, अमेरिका से आए इंडियाना ट्रांसपोर्टेशन यूनिट के निदेशक मोहम्मद अतहर खान, कर्बला मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष इस्लाम कॉरपोरेट, सांझी विरासत मंच के राष्ट्रीय संयोजक अकबर कासमी, राजस्थान आईएमसीआर के प्रदेश सचिव मजहर बैग, सर सय्यद स्कूल के निदेशक मोहम्मद फरहत, सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर अनवर अली, डॉक्टर अलीम, मोहम्मद जमील सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे जिन्होंने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने राज्य सरकार द्वारा आम जन की इसमें किए गए कार्यों एवं गहलोत सरकार की नीतियों पर सहमति जताते हुए पूरे देश में राजस्थान जैसी सरकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने पर सहमति जताते हुए पूरे देश में नफरत को समाप्त करने और मोहब्बत को परवान चढ़ाने की बात कही अंत में आई एम सी आर के प्रदेश सचिव हाफिज मजहर बैग ने धन्यवाद देते हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। बैठक में इसराइलियों द्वारा फलस्तीनियो पर ढाए जा रहे जुल्म और कहर की भरसक शब्दों में निंदा की गई।